Smart India Hackathon (SIH) kya hota hai ?
स्वागत है आपके इस नए ब्लॉग में आज हम लोग Smart India Hakathon के बारे में जानेंगे की क्या होता है ?और कौन लोग इसमें भाग ले सकते है
आइये जानते है : स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन भारत सरकार की एक पहल है, जो देश की problems को solve करने के लिए आयोजित की जाती है। यह एक national level की competition है, जिसमें students, young professionals, और innovators मिलकर नए technical solutions पेश करते हैं। इसका main उद्देश्य छात्रों को real-life problems के solutions के लिए innovative ideas को develop करने का मौका देना है।
इस competition में government ministries, departments, public sector organizations और private companies से problems दी जाती हैं, जिन्हें participating teams को solve करना होता है। इसमें software और hardware दोनों categories की problems का समाधान develop किया जाता है।