AI के मदद से बनाया गए सुपरस्टार आमिर खान का Deepfake वीडियो देखे पूरी जानकारी
आज के दिनों सुपरस्टार आमिर खान को कौन नहीं जानता है ? हाँ वही आमिर खान जिसने फिल्म इंडस्ट्री पे दबदबा बनाया रखा है,
आपको बता दे की हालिं में अभिनेता आमिर खान का एक deepfake वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे |
आमिर खान के Deepfake वीडियो पे मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन |
आमिर खान के द्वारा बुधवार को पुलिस स्टेशन में धारा 149 ,420 , और IT ACT के तहत मामला दर्ज कराया गया है | जिससे इन सभी धाराओं के तहत आरोपी को सजा मिलेगी | आपको बता दे की 31 सेकेंड की क्लिप वायरल हुई थी , जिसमे अभिनेता पोलिटिकल पार्टी का प्रचार करते नजर करते रहे हैं,
आमिर खान ने राजनैतिक पार्टी का किया समर्थन
31 सेकंड के इस वीडियो में आमिर खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में हर नागरिक लखपति है। वीडियो के लास्ट फ्रेम में पॉलिटिकल पार्टी का चिन्ह भी देखाने को मिल रहा है, जिसमें लिखा है, ‘न्याय के लिए वोट करें, कांग्रेस के लिए वोट करें।’ इतना ही नहीं ये बात बैकग्राउंड ऑडियो में भी यही सुनाई दे रही है। ये वीडियो AI के मदद से बनाया गया था|